42, अशोक रोड, नयी दिल्ली--110001
साथियो,
1-3 अक्टूबर 2016 को इलाहाबाद में होने जा रही जलेस की कार्यशाला (विषय: वर्ग, जाति और जेंडर) के लिए प्रतिभागियों की निर्धारित संख्या से अधिक आवेदन हमें मिल चुके हैं. अब अधिक प्रतिभागियों के लिए इंतजाम करना हमसे संभव न होगा. इसलिए अपने परिचितों को बताएं कि वे अब आवेदन न करें और अपनी पहल पर पंजीकरण शुल्क जमा कराने का काम तो बिल्कुल न करें, क्योंकि उसे वापस करना हमारी अतिरिक्त व्यस्तता का सबब होगा.
कार्यशाला में अपनी दिलचस्पी दिखाने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद! प्रतिभागियों को सत्रों और विषय-विशेषज्ञों की सूचना जल्द ही भेजी जायेगी.
सादर,
संजीव कुमार