राजस्थान: ट्रक ड्राइवर से दरिंदगी के मामले में बीजेपी पार्षद सहित 200 लोगों पर मामला दर्ज

राजस्थान: ट्रक ड्राइवर से दरिंदगी के मामले में बीजेपी पार्षद सहित 200 लोगों पर मामला दर्ज








Source: नेशनल दस्तक ब्यूरो
जयपुर। राजस्थान पुलिस ने गौवंश ले जा रहे ट्रक के ड्राइवर से बर्बरतापूर्वक मारपीट करने के मामले में 200 लोगों को नामजद किया है। इस मामले में बीजेपी के एक पार्षद को भी नामजद किया गया है। इसके अलावा सिपाही से मारपीट और राजकार्य में बाधा डालने का भी मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि सोशल मीडिया में वायरल हो रहे फोटो में खुद पुलिसकर्मी बेरहमी से ट्रक ड्राइवर को पीटता दिखाई दे रहा है, लेकिन सिपाही से मारपीट का मामला दर्ज होने पर सवाल खड़े हो रहे हैं। 

दरअसल पुलिस ने प्रतापगढ़ जिले के धोला पानी और छोटी सादड़ी में गोवंश से भरे दो ट्रकों को जब्त किया था। पुलिस ने तस्करी के आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार किया था। सभी मध्य प्रदेश के मंदसौर और नीमच जिले के रहने वाले हैं। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने जब दोनों ट्रकों को जम्लावादा की गोशाला में खाली करवाया, इस दौरान वहां पर बड़ी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता इकट्ठा हो गए। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ट्रक में आग लगा दी।इस दौरान वहां मौजूद पुलिस के जवान मूकदर्शक बने रहे। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी यहीं नहीं रुकी। चार लोगों को इस दौरान पहले नंगा कर दिया गया, फिर इसके बाद उनके ऊपर बेल्ट और लात-घूंसों की बौछार करते हुए बुरी तरह पिटाई की गई। ट्रक के ड्राइवर को भी इस दौरान निर्वस्त्र करके जमीन पर घसीट-घसीट कर बुरी तरह पीटा गया। आला पुलिस अफसरों के पहुंचने के बाद बजरंग दल कार्यकर्ताओं के चंगुल से आरोपियों को छुड़ाया गया। बर्बर पिटाई से जख्मी एक शख्स की हालत काफी गंभीर है, जिसे इलाज के लिए उदयपुर भेजा गया है।