प्रेस नोट
आज पी यु सी एल के महासचिव अन्नंत भट्नागर के नेतृत्व में व अन्य संगठन के प्रतिनिधियो ने हाल ही में नीम का थाना शहर (सीकर जिला) में 250 से भी ज्यादा मकानों को अवेध रूप से तोड़े जाने के बारे में, जाचं करने नीम का थाना पहुचे !
ज्ञात हो की 5 जून 2016 से इस माह में कई बार उपुर्यक्त कस्बे में नीम का थाना नगर पालिका द्वरा स्थानीय प्रसाशन के छत्रछाया में कुर्र्तापुर्वक कारवाही की गयी ! जाचं दल ने पाया की नीम का थाना शहर के बीच में से निकले जाने वाले बायपास , नीम का थाना मास्टर प्लान 2013 - 31 के अनुरूप नही है ! यह इसलिए किया जा रहा जिससे पथर, रोड़ी , बजरी से भरे ट्रक बीच शहर से निकल सके। एक दिन में लगभग 600 से 1000 ट्रक एक एक गांव से नीम का थाना कस्बा से गुज़रेंगी। ट्रकों के आवक व जावक के निर्णय से स्थानीय लोग बुरी तरह परेशान हैं।
प्रसाशन ने 5 जून 2016 रविवार को तोड़फोड़ व तांडव मचाया उसका सार्वजनिक नोटिस 6 जून 2016 को जरी किया व स्थनीय अखबारों में 7 जून 2016 को प्रकाशित हुआ !
जाचं दल ने ये भी पाया की ये दमनकारी जनविरोधी तोड़फोड़ का निर्णय मुख्मंत्री के स्तर पर हुआ और मुख्यमंत्री के निर्देश पर ही तत्कालीन जिलाधिकारी लक्ष्मीनारायण सोनी के दौरा निर्देशित किया गया ! 13 जून 2016 को जब उपर्युक्त दल के कुछ सदस्य स्थानीय लोगो के साथ मुख्य सचिव से मिले तब मुख्य सचिव ने इस घटना से अपनी अनभिज्ञता जतायी !
जाचं दल द्वारा मांग राखी गयी की 5 जून 2016 से पहले की स्थिति कस्बे में स्थापित की जाये ! जो भोतिक नुकसान इस पूरी कर्हवाही में हुआ उसका पर्याप्त मुआवजा तत्काल पीढित लोगो को दिया जाये ! बेदखल हुए परिवारों को शौच जाने की भी कोई व्यवस्था वहा नही है ! नजदीकी सुलभ शौचालय अपनी सुविधाओं के लिए दुगने तिगुन दाम वसूल रहे है !
पुलिस के सानिध्य में हुई इस विध्वान्समक दमन में कई महिलाओ के साथ पुरुष पुलिसकर्मियों ने दुरव्यवहार किया व अश्लील भद्दी गलियां दी ! इन सरकारी कर्मचारियो के खिलाफ़ आपराधिक मुकदमा दर्ज कर , न्यायिक जाच की मांग जाचं दल करता है ! इस वक्त बेघर हुए परिवारों को वर्षा के मौसम व साथ ही तेज धुप को देखते हुए, वैकल्पिक आश्रय का तुरन्त इन्तेजाम करने की मांग यह जाचं करता है!
इस दल में पी यु सी एल के राज्य महा सचिव अनन्त भट्नागर राज्य उपाध्यक्ष श्री सवाई सिंह, जयपुर जिला महा सचिव कपिल सिंह सांखला, भारतीय महिला फेडरेशन की राजस्थान महा सचिव निशा सिन्धु, पी यु सी एल सदस्य शिवा देवी, अनिल गोस्वामी, राजेंद्र कुम्बज, श्री अजय सिंघल, शाहनवाज़ अहमद, व सामाजिक कार्यकर्ता श्री बसंत हरियाना, श्री जय सिंह राजोरिया ने भाग लिया !
PUCL के स्थानीय कार्यकर्ता कैलाश मीणा ने जांच का स्थानीय स्तर पर समन्वय किया। दल को कोई भी अधिकारी से नहीं मिल सका क्यूंकि कोई भी उपस्थित नहीं था।
उल्लखेनीय है की 26 जून 2016 को पी यु सी एल के 40 वर्ष पुरे होने पर नागरिक दमन की पराकास्ठा व मानव अधिकार के हनन की यह जांच विशेष रूप से आयोजित की गई !
भवदीय
अनन्त भटनागर , सवाई सिंह, कपिल सांखला, ( सभी PUCL) निशा सिधु (NFIW)
आज पी यु सी एल के महासचिव अन्नंत भट्नागर के नेतृत्व में व अन्य संगठन के प्रतिनिधियो ने हाल ही में नीम का थाना शहर (सीकर जिला) में 250 से भी ज्यादा मकानों को अवेध रूप से तोड़े जाने के बारे में, जाचं करने नीम का थाना पहुचे !
ज्ञात हो की 5 जून 2016 से इस माह में कई बार उपुर्यक्त कस्बे में नीम का थाना नगर पालिका द्वरा स्थानीय प्रसाशन के छत्रछाया में कुर्र्तापुर्वक कारवाही की गयी ! जाचं दल ने पाया की नीम का थाना शहर के बीच में से निकले जाने वाले बायपास , नीम का थाना मास्टर प्लान 2013 - 31 के अनुरूप नही है ! यह इसलिए किया जा रहा जिससे पथर, रोड़ी , बजरी से भरे ट्रक बीच शहर से निकल सके। एक दिन में लगभग 600 से 1000 ट्रक एक एक गांव से नीम का थाना कस्बा से गुज़रेंगी। ट्रकों के आवक व जावक के निर्णय से स्थानीय लोग बुरी तरह परेशान हैं।
प्रसाशन ने 5 जून 2016 रविवार को तोड़फोड़ व तांडव मचाया उसका सार्वजनिक नोटिस 6 जून 2016 को जरी किया व स्थनीय अखबारों में 7 जून 2016 को प्रकाशित हुआ !
जाचं दल ने ये भी पाया की ये दमनकारी जनविरोधी तोड़फोड़ का निर्णय मुख्मंत्री के स्तर पर हुआ और मुख्यमंत्री के निर्देश पर ही तत्कालीन जिलाधिकारी लक्ष्मीनारायण सोनी के दौरा निर्देशित किया गया ! 13 जून 2016 को जब उपर्युक्त दल के कुछ सदस्य स्थानीय लोगो के साथ मुख्य सचिव से मिले तब मुख्य सचिव ने इस घटना से अपनी अनभिज्ञता जतायी !
जाचं दल द्वारा मांग राखी गयी की 5 जून 2016 से पहले की स्थिति कस्बे में स्थापित की जाये ! जो भोतिक नुकसान इस पूरी कर्हवाही में हुआ उसका पर्याप्त मुआवजा तत्काल पीढित लोगो को दिया जाये ! बेदखल हुए परिवारों को शौच जाने की भी कोई व्यवस्था वहा नही है ! नजदीकी सुलभ शौचालय अपनी सुविधाओं के लिए दुगने तिगुन दाम वसूल रहे है !
पुलिस के सानिध्य में हुई इस विध्वान्समक दमन में कई महिलाओ के साथ पुरुष पुलिसकर्मियों ने दुरव्यवहार किया व अश्लील भद्दी गलियां दी ! इन सरकारी कर्मचारियो के खिलाफ़ आपराधिक मुकदमा दर्ज कर , न्यायिक जाच की मांग जाचं दल करता है ! इस वक्त बेघर हुए परिवारों को वर्षा के मौसम व साथ ही तेज धुप को देखते हुए, वैकल्पिक आश्रय का तुरन्त इन्तेजाम करने की मांग यह जाचं करता है!
इस दल में पी यु सी एल के राज्य महा सचिव अनन्त भट्नागर राज्य उपाध्यक्ष श्री सवाई सिंह, जयपुर जिला महा सचिव कपिल सिंह सांखला, भारतीय महिला फेडरेशन की राजस्थान महा सचिव निशा सिन्धु, पी यु सी एल सदस्य शिवा देवी, अनिल गोस्वामी, राजेंद्र कुम्बज, श्री अजय सिंघल, शाहनवाज़ अहमद, व सामाजिक कार्यकर्ता श्री बसंत हरियाना, श्री जय सिंह राजोरिया ने भाग लिया !
PUCL के स्थानीय कार्यकर्ता कैलाश मीणा ने जांच का स्थानीय स्तर पर समन्वय किया। दल को कोई भी अधिकारी से नहीं मिल सका क्यूंकि कोई भी उपस्थित नहीं था।
उल्लखेनीय है की 26 जून 2016 को पी यु सी एल के 40 वर्ष पुरे होने पर नागरिक दमन की पराकास्ठा व मानव अधिकार के हनन की यह जांच विशेष रूप से आयोजित की गई !
भवदीय
अनन्त भटनागर , सवाई सिंह, कपिल सांखला, ( सभी PUCL) निशा सिधु (NFIW)