पश्चिमी चंपारण में शांतिमय सत्याग्रही पंकज जी व 18 भूमिहीनों दलितों के ऊपर फर्जी मुकदमा ।



जन आंदोलनों का राष्ट्रीय समन्वय
राष्ट्रीय कार्यालय : 6/6, जंगपुरा बी, नई दिल्ली – 110014
फ़ोन : 011 24374535 | 9818905316
ई-मेल : napmindia@gmail.com | वेब : www.napm-india.org
 
चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष में अफसरी तानाशाही ।
पश्चिमी चंपारण में शांतिमय सत्याग्रही पंकज जी व 18 भूमिहीनों दलितों के ऊपर फर्जी मुकदमा ।
जमीन मालिकों  के आगे सरकार बौनी 
नई दिल्ली | पटना | अगस्त 14, 2016: जन आंदोलनों का राष्ट्रीय समन्वय पंकज जी और 18 भूमिहीन दलितों पर जमीन हाथ से निकलता देख भूधारी द्वारा अंचल अधिकारी से मिली-भगत कर झूठा मुकदमा दायर करने की पुरजोर निंदा करता है। प. चंपारण में भूमि सुधार के क्रियान्वयन हेतु शांतिमय विधि से कार्यरत पंकज जी व 18 दलित भूमिहीनों के पक्ष में फैसला जाते देख बौखलाए भूमालिकों ने अफसरों की मिलीभगत से झूठा केस दायर कर आन्दोलन कमजोर करने की कोशिश की है। इसके खिलाफ मांग करते हुए एनएपीएम ने बिहार के मुख्यमंत्री को पत्र लिखते हुए त्वरित कार्यवाही की मांग करते हुए उनके ऊपर दायर मुक़दमे को तुरंत वापस लेने की मांग की है और इसके साथ ही परचा वाली भूमि से सम्बंधित विवाद में तुरंत सुनवाई सुनिश्चित करते हुए विगत 26 साल से चल रहे मामले का निपटारा करने की मांग की है।

पंकज जी एक जेपी सेनानी, भूमि सुधार व राजस्व विभाग द्वारा गठित भूमि सुधार कोर कमिटी के सदस्य हैं। वह गरीबों-भूमिहीनों के पक्ष में बने भूमि सुधार कानूनों को लागू कराने हेतु विगत दो दशक से लोकतांत्रिक विधि से आन्दोलनरत हैं। मुकदमा एक शन्तिपूर्ण “भूमि सत्याग्रह" के दौरान पूर्णतः झूठी प्राथमिकी से प. चम्पारण के बगहा - 1 के अंचलाधिकारी ने विगत 03 नवम्बर, 2016 को चौतरवा थाना (प्राथमिकी संख्या- 282/15) में दर्ज करायी है। इसी केस में पंकज जी व 13 भूमिहीन पर्चाधारी 20 जुलाई, 2016 से बगहा जेल में हैं।
पंकज जी व साथियों के दबाव के बाद 26 साल पुराना केस फिर से 2015 में खुला और पर्चाधारियों के पक्ष में फैसला भी हुआ। भूधारी फिर अपील में राजस्व पार्षद, पटना (वाद संख्या- 17/2016 श्री एस.एम. राजू के तहत) चले गए हैं। जिसके बाद अन्य शांतिमय घटनाक्रम के बाद भी जबरन आन्दोलनकारियों को झूठे मुक़दमे में फंसा कर आन्दोलन को कमजोर कर दलितों, भूमिहीनों को अधिकार से वंचित रखने की साजिश हो रही है जो बिलकुल ही गलत और अन्यायपूर्ण है।
मुख्यमंत्री को लिखा पत्र इस प्रेस विज्ञप्ति के साथ संलिप्त है।
 
मेधा पाटकर, डॉ सुनीलम (9425109770), कामायनी, महेंद्र यादव (9973936658), आशीष रंजन, मधुरेश
 
 
--
===============================================
National Alliance of People’s Movements
National Office : 6/6, Jangpura B, Mathura Road, New Delhi 110014
Phone : 011 24374535 Mobile : 09818905316
Web : www.napm-india.org | napmindia@gmail.com
Twitter : @napmindia