नेशनल दस्तक एक्सक्लूसिव:स्मृति ईरानी ने NIFT में खत्म किया आरक्षण, कैम्पस डायरेक्टर के सभी पदों पर अपर कास्ट


 नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फ़ैशन टेक्नॉलॉजी भारत में फ़ैशन डिज़ाइनिंग और टेक्नॉलॉजी का शीर्ष संस्थान है। यह केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय के अधीन है और इसका बजट भी केंद्र सरकार से आता है। इस नाते भारतीय संविधान के तहत यहाँ एससी, एसटी और ओबीसी के लिए एडमिशन और नियुक्तियों में आरक्षण लागू है। अब तक ऐसा ही चल रहा था। 

निफ़्ट के हर कैंपस का सबसे बड़ा अधिकारी कैंपस डायरेक्टर होता है। इस पद पर कोई एससी/एसटी या ओबीसी शायद तत्कालीन कपड़ा मंत्री को बर्दाश्त नहीं है। 
 यहां क्लिक कर पढ़िए निफ्ट का विज्ञापन

NIFT invited application for 6 Campus Directors (initially 5) by filling Deputation basis only. 3 seats for Open, 2 seats for OBC and 1 seat for SC. (Advt. 19/12/2015 & Corr. 08/01/2016).
यहां पढ़िए, Corrigendum (Vacant seats category wise)

यहां क्लिक कर देखिए शॉर्टलिस्ट किए 16 उम्मीदवारों की लिस्ट। यहां तक आरक्षित वर्ग का ध्यान रखा गया। 

Shortlisted 16 Applicants for interview:Open- 12, OBC-2, SC-2. 
In 16 shortlisted applicants are from deputation as well as contract (direct recruitment). (Notification- 05/07/2016)
अब देखिए फाइनल रिजल्ट। सारी सीटें अनारक्षित वर्ग को दे दी गईं। 

Final Selection: 5 seats. all from Open. 
4 from Contract and only one from Deputation. 
Result of J&K campus director not declared. (Notification- 20/07/2016)





आप देख सकते हैं कि जब तक ओबीसी समुदाय के संतोष गंगवार केंद्रीय कपड़ा मंत्री थे, तब तक नियुक्ति प्रक्रिया में आरक्षण देने का प्रावधान रहता है। 
लेकिन स्मृति ईरानी जैसे ही कपड़ा मंत्री बनती हैं, सब कुछ अचानक बदल जाता है। ज़ाहिर है, स्मृति ईरानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सहमत नहीं हैं, जो ओबीसी और वंचितों को हिस्सेदारी देने की बात करते हैं। स्मृति ईरानी ने कपड़ा मंत्री बनते ही खेल शुरू कर दिया और संस्थान से रिजर्वेशन खत्म कर दिया। 
गौरतलब है कि मानव संसाधन विकास मंत्री रहते भी ईरानी ने रिजर्वेशन को खत्म करने की लगातार कोशिश की थी। यूजीसी ने ओबीसी आरक्षण खत्म करने के लिए सर्कुलर भी जारी कर दिया था। इसके बाद विरोध बढ़ता देखकर यह सर्कुलर तीन दिन बाद ही वापस कर लिया गया था। 

Courtsey: National Dastak