छात्रों ने नहीं मनाया दशहरा

11.10.2016
 
मा0 प्रधानमंत्री जी के लखनऊ आगमन पर पदोन्नति बिल न पास कराने व बी0बी0ए0यू0 दलित छात्रों के उत्पीड़न के विरोध में आज 8 लाख आरक्षण समर्थक कार्मिकों व लाखों छात्रों ने नहीं मनाया दशहरा और पूरे दिन का रखा उपवास।सायं 6.15 बजे संयोजक मण्डल व छात्रों ने जूस पीकर तोड़ा अपना उपवास और मोदी सरकार को सबक सिखाने की ली शपथ। 
 
पूरे प्रदेश में लाखों कार्मिकों व लाखों छात्रों ने मोदी सरकार के खिलाफ व्याप्त आक्रोश जो उ0प्र0 में भाजपा को पड़ेगा भारी। 
 
आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति,उ0प्र0 की प्रान्तीय कार्यसमिति के आहवान पर मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के उ0प्र0 में लखनऊ आगमन पर पदोन्नति बिल न पास कराने व बी0बी0ए0यू0 के 8 दलित छात्रों का गलत तरीके से निष्कासन किये जाने के विरोध में आज पूरे प्रदेश में 8 लाख आरक्षण समर्थकों व लाखों छात्रों ने सुबह से सायं 6 बजे तक उपवास रखा और दशहरा नहीं मनाया। लखनऊ में संयोजक मण्डल व बी0बी0ए0यू0 के दलित छात्रों द्वारा सायं 6.15 बजे सभी ने जूस पीकर अपना उपवास तोड़ा मोदी सरकार की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना की और यह शपथ ली कि मिशन 2017 के तहत आगामी विधानसभा चुनाव में उ0प्र0 से भाजपा का सफाया करना है। संयोजक मण्डल द्वारा उपवास तोड़ने के बाद प्रदेश के सभी जिले के आरक्षण समर्थक कार्मिकों ने भी उपवास तोड़ा और शपथ ली। गौरतलब है कि कल आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति,उ0प्र0 द्वारा पदोन्नति में आरक्षण बिल पिछले 2 वर्षो से लोकसभा में लम्बित रखकर दलित कार्मिकों का उत्पीड़न कराये जाने व बी0बी0ए0यू0 में 8 दलित छात्रों का गलत तरीके से निष्कासन किये जाने के विरोध में दशहरा न मनाने व उपवास रखने की घोषणा की गयी थी। 
 
आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति उ0प्र0 के संयोजको सर्वश्री अवधेश कुमार वर्मा, डा0 रामशब्द जैसवारा, आर0पी0 केन, अनिल कुमार, अजय कुमार, श्याम लाल, अन्जनी कुमार, दिग्विजय सिंह, बनी सिंह, अशोक सोनकर, प्रेम चन्द्र, जितेन्द्र कुमार, कृपा शंकर, प्रतोष कुमार, रामेन्द्र कुमार, चमन लाल भारती, अजय कुमार धानुक, प्रभुशंकर राव, जगदीश कुमार गौतम, तुलसी व बी0बी0ए0यू0 दलित छात्र श्रेयात बौद्ध, रामेन्द्र नरेश व अम्बेडकर छात्रावास अध्यक्ष कमलेश कुमार गौतम ने कहा कि जिस प्रकार से केन्द्र की मोदी सरकार ने पिछले 2 वर्षो से लोकसभा में पदोन्नति बिल लम्बित रखकर पूरे देश में दलित कार्मिकों का अपमान कराया उससे पूरे देश में लगभग 35 करोड़ दलित समाज में काफी गुस्सा व्याप्त है और वहीं दूसरी ओर पूर्व में बी0बी0ए0यू0 दीक्षान्त समारोह में जब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज के पहले लखनऊ आए थे तो कुछ छात्रों द्वारा उस दौरान रोहित वेमुला की घटना से आहत होकर अपनी पीड़ा उनके सामने व्यक्त करनी चाही, जिसे प्रशासन ने दबा लिया। उसी दिन से बी0बी0ए0यू0 प्रशासन द्वारा दलित छात्रों का उत्पीड़न जानबूझकर एक षडयंत्र किया जाने लगा और उसका सबसे बड़ा उदाहरण आज भी 8 दलित छात्र निष्कासित कर दिये गये और उनका हास्टल भी जबरन सील कर दिया गया, आज वह सभी सड़क पर दर-दर भटक रहे हैं। अब समय आ गया है कि सभी को एकजुट होकर भाजपा का सफाया उ0प्र0 से करने के बाद ही दम लेना है।
संलग्नक-संयोजक मण्डल व छात्रों द्वारा लखनऊ में जूस पीकर उपवास तोड़ने की फोटो।