प्रेस विग्यप्ति
23.12.2015
खैरवाड़ा, उदयपुर
खैरवाड़ा के श्रमिकों ने उठाई अपनी आवाज़ जवाबदेही क़ानून की उठी माँग
अरावली निर्माण मजदूर सुरक्षा संघ, खड़क निर्माण मजदूर संगठन, आजीविका ब्यूरो तथा अन्य संगठनों से जुड़े कई श्रमिकों और मजदूरों ने आज यहाँ एक जुलूस निकालकर प्रशासन की नीतिओ के खिलाफ अपना विरोध दर्ज़ किया. इससे पहले सूचना एवम रोज़गार अधिकार अभियान राजस्थान द्वारा निकाली जा रही जवाबदेही यात्रा के खैरवाडा पहुँचने पर उनका ज़ोरदार स्वागत किया गया. उल्लेखनीय है कि यह यात्रा 1 दिसंबर को जयपुर से शुरू हुई और अब तक प्रदेश के छः जिलों में जा चुकी है. एक पुख़्ता जवाबदेही क़ानून की माँग को लेकर यह यात्रा राजस्थान के सभी 33 जिलों में जाएगी और 9 मार्च 2016 को जयपुर में होने वाले एक अधिवेशन में पूरे राज्य से प्राप्त शिकायतों पर विमर्श किया जाएगा और शिकायत-निवारण की एक मज़बूत व्यवस्था के लिए सरकार से माँग की जाएगी. बस स्टैंड के समीप यात्रा टीम द्वारा लगाए एक कैंप में नागरिकों ने अपनी प्रशासन से संबंधित शिकायतें दर्ज़ कीं. लाड़देश मजदूर किसान संगठन के अजमाल सिंह चौहान ने बताया कि यहाँ बड़ी मात्रा में लोगों की शिकायतें राशन वितरण से संबंधित थी. साथ ही भूमि पट्टे, पेंशन तथा इंदिरा आवास योजना से संबंधित शिकायतें भी सामने आईं. कैंप में दर्ज़ शिकायतों को एस डी एम खैरवाडा के समक्ष पेश किया गया तथा साथ ही इन्हें राजस्थान संपर्क पोर्टल पर भी दर्ज़ किया जाएगा.
एस डी एम से मिलने वाले शिष्ट मंडल में आजीविका ब्यूरो के राजमल तथा एल्फा एजुकेशन सोसाइटी के लोकेश भी मौजूद थे.
सूचना एवम रोज़गार अधिकार अभियान के शंकर सिंह ने बताया कि खैर वाडा के बाद यह यात्रा डूंगरपुर जिले में जाएगी.
For more information, contact
Kamal Tank - 9413457292
Hariom - 9413831761
23.12.2015
खैरवाड़ा, उदयपुर
खैरवाड़ा के श्रमिकों ने उठाई अपनी आवाज़ जवाबदेही क़ानून की उठी माँग
अरावली निर्माण मजदूर सुरक्षा संघ, खड़क निर्माण मजदूर संगठन, आजीविका ब्यूरो तथा अन्य संगठनों से जुड़े कई श्रमिकों और मजदूरों ने आज यहाँ एक जुलूस निकालकर प्रशासन की नीतिओ के खिलाफ अपना विरोध दर्ज़ किया. इससे पहले सूचना एवम रोज़गार अधिकार अभियान राजस्थान द्वारा निकाली जा रही जवाबदेही यात्रा के खैरवाडा पहुँचने पर उनका ज़ोरदार स्वागत किया गया. उल्लेखनीय है कि यह यात्रा 1 दिसंबर को जयपुर से शुरू हुई और अब तक प्रदेश के छः जिलों में जा चुकी है. एक पुख़्ता जवाबदेही क़ानून की माँग को लेकर यह यात्रा राजस्थान के सभी 33 जिलों में जाएगी और 9 मार्च 2016 को जयपुर में होने वाले एक अधिवेशन में पूरे राज्य से प्राप्त शिकायतों पर विमर्श किया जाएगा और शिकायत-निवारण की एक मज़बूत व्यवस्था के लिए सरकार से माँग की जाएगी. बस स्टैंड के समीप यात्रा टीम द्वारा लगाए एक कैंप में नागरिकों ने अपनी प्रशासन से संबंधित शिकायतें दर्ज़ कीं. लाड़देश मजदूर किसान संगठन के अजमाल सिंह चौहान ने बताया कि यहाँ बड़ी मात्रा में लोगों की शिकायतें राशन वितरण से संबंधित थी. साथ ही भूमि पट्टे, पेंशन तथा इंदिरा आवास योजना से संबंधित शिकायतें भी सामने आईं. कैंप में दर्ज़ शिकायतों को एस डी एम खैरवाडा के समक्ष पेश किया गया तथा साथ ही इन्हें राजस्थान संपर्क पोर्टल पर भी दर्ज़ किया जाएगा.
एस डी एम से मिलने वाले शिष्ट मंडल में आजीविका ब्यूरो के राजमल तथा एल्फा एजुकेशन सोसाइटी के लोकेश भी मौजूद थे.
सूचना एवम रोज़गार अधिकार अभियान के शंकर सिंह ने बताया कि खैर वाडा के बाद यह यात्रा डूंगरपुर जिले में जाएगी.
For more information, contact
Kamal Tank - 9413457292
Hariom - 9413831761